Uncategorized

खिलाडियों की स्मृति में तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट शुरू

हरिद्वार।
नारायणी परोपकारी सेवा संस्था व नवयुवक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व वालीबाल खिलाडियों की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय आेपन बालीवुड टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडी इंटर कालेज कनखल के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय अखाड$ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी अखाड$ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी, डा. यतींद्र नागयान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बालाजी आयरन स्टोर के मलिक दीपक मणि गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनील गुड्डू, शर्मा कंस्ट्रक्शन से आशीष शर्मा, अमित शर्मा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरङ्क्षवद कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी एसडी स्कूल संचालन समिति के प्रतिनिधि बालेंदु शर्मा, पंकज दलाल आदि उपस्थित थे। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार, जनपद देहरादून समेत निकटवर्ती जनपदों से 14 टीमें प्रतिभा कर रही है। प्रतियोगिता का प्रथम मैच आरकेएमएस वी गुरुकुल कमेडी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें आरकेएमएस की टीम ने सीधे सेटों में 25—16 वह 25 -19 से विजय प्राप्त की दूसरे मैच में झबीरण की टीम ने आरकेएमएस की टीम को सीधे सेटों में पराजित किया। आयोजन समिति के मीडिया कोआॢडनेटर उपेंद्र कुमार ने बताया कि 1 में 1१ फरवरी बाहर प्रदेशों से आई टीम में अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से चंडीगढ,$ फैजाबाद, दिल्ली, पंजाब, देहरादून, उधम ङ्क्षसह नगर, हल्द्वानी आदिकी टीमें शामिल रहेंगी। आयोजन समिति में संस्थान के अध्यक्ष विक्रम शाह, संजय शर्मा, अभय शर्मा, पुनीत शर्मा, देवानंद थपलियाल, संजय मिश्रा, भारत भूषण आदि सम्मिलित है। उपेंद्र कुमार ने बताया कि विजेता टीमों को क्रमश: 5१00, 3१00 नगद पुरस्कार सहित विशेष व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, कौशल कुमार, रमेश पंवार, प्रदीप पुंडीर, गौरव चौहान, राहुल श्रीवास्तव, रणवीर ङ्क्षसह, रमेश शर्मा, मनोज खन्ना, ललित बजरंगी, इदरीश आदि सम्मिलित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *