Uncategorized

माघ मास (मौनी) अमावस्या पर श्रद्धालुआें ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार।
मौनी अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुआें ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हालांकि भारी ठंड के चलते श्रद्धालुआें की संख्या कम रही। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए श्रत्रालुआे ने हरकी पैड$ी पर गंगा स्नान किया और सूर्य को अध्र्य देकर परिवार के लिए मंगल कामना की। शा ों में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। माघ मास की अमावास्या को होने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। शा ीय मान्यताआें के चलते सवेरे से ही हरकी पैड$ी पर गंगा स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालुआें ने स्नान के पश्चात अपने पितरों के निमित्त तर्पण भी किया और कुशा घाट व नारायणी शिला मंदिर में पित्र पूजा आदि कर्म भी संपन्न कराए। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *