कैबनेट मंत्री के आश्रम के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार, अभी दो बड़े आश्रमो से ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर
हरिद्वार।
प्रदेश में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम में आनलाइन बुकिंग कर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपितों ने आश्रम के नाम पर फर्जी वेबसाइड बनाकर कमरा बुक करने के नाम पर लाखों की रकम की ठगी की। आश्रम प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। ठगी करने वालों की तलाश में ज्वालापुर कोतवाली व साइबर सैल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद राजस्थान से गिरफ्तार कर लायी। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर में डेढ़ सप्ताह पहले पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम ज्वालापुर तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती—जुलती एक अन्य वेबसाइट बनायी। व्यक्तियों से झूठ बोलकर आनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आश्रम प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साइबर सैल व ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर खुलासे के लिए लगाया गया। टीम ने फर्जी वेबसाइड बनाकर आनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी करने वालों की कुंडली खंगाली। आनलाइन पेमेंट जाने वाले बैंक खातों की डिटेल निकाली गयी। टीमों ने साइबर अपराध कार्यालय से संबंधित खातों का विवरण माध्यम से जानकारी लोकेशन एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई। आरोपितों की तलाश में लगातार संभावित स्थानों पर दविश दी गई। मुखबिर तंत्र खड$ा कर सटीक जानकारी एकत्र कर दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिङ्क्षल्डग के पीछे थाना सुजानगढ$ जिला चुरु राजस्थान व साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा जिला डींग राजस्थान (हाल निवासी मोहल्ला ठाटर कालोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला ङ्क्षडग राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी करने वालों हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन मिले।फोन में धोखाधड़ी करने की डिटेल हैं। धोखाधड़ी में बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेम नगर आश्रम के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के आश्रम हरीगिरी में भी इसी प्रकार की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया था। उसके दो दिन बाद ही भूपतवाला स्थित एक बड़े आश्रम में भी ऐसा ही प्रकरण दोहराया गया था।