Uncategorized

आर्टिकल 370 हटने के बाद ये आतंकी संगठन हुआ कश्मीर में सक्रिय

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के राजौरी सेक्टर में गुरुवार को घात लगाकर बैठे हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना की दो वाहनों पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस आतंकी घटना में चार जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों को वाहनों से दो सैनिकों के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए हैं। इस हमले की पूरी जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। पीएएफएफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है। आतंकी संगठन PAFF, 4 साल पहले ही कश्मीर में एक्टिव हुआ है । जानकारों की मानें तो इस संगठन को लश्कर-ए-तैयबा ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में एक्टिव किया था।

पिछले 4 सालों में इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। बता दें कि जम्मू में तेजी से बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने PAFF पर इसी साल बैन लगाया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *