लक्सर।
केवलपुरी गांव में एक महिला द्वारा उसकी कृषि भूमि को कुछ दबंगो द्वारा कब्जाने की शिकायत पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे, किंतु पुलिस ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त नही कराया है। जबकि पीडि$त महिला करीब सात वर्षों से कोतवाली के चक्कर काट रही है। पुलिस कार्यशाली से निराश पीडि$त महिला ने अब पुन: लक्सर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर उसकी कृषि भूमि को दबंगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केवलपुरी गांव निवासी जावित्री पत्नी भरत सिंह ने लक्सर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसने 26 जून 2१0 को अनंतराम पुत्र नंदू निवासी ग्राम शिवपुरी से कुछ कृषि भूमि खरीदी थी। जिसका 17 अगस्त 2१0 को उसके नाम दाखिल खारिज भी हो गया था। आरोप है कि उक्त भूमि पर एक ही परिवार के चार दबंग लोगो का कब्जा चला आ रहा था। बैनामा लेने के बाद दबंगो से कई बार कब्जा छुड$ाने का प्रयास किया गया, किंतु उन्होंने उक्त जमीन से कब्जा नही छोड$ा है। उक्त मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को 2 जनवरी 2१८ को उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। पीडि$त महिला का आरोप है कि पुलिस ने आज तक उक्त जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया है। तभी से वह कोतवाली के चक्कर काट रही है। पीडि$त महिला जावित्री ने पुलिस कार्यशैली से थक हार कर अब पुन: लक्सर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उसकी भूमि को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर पुलिस को न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए है।