हरिद्वार।
द विनिंग एज संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रतिभा स्किल बिल्डिंग सेंटर फेरूपुर में किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचा एवं परामर्श दिया। शिविर में 60 बड़े एवं 35 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर संयोजक आचार्य अमित आर्य ने बताया कि द विनिंग एज संस्था (हरिद्वार) की ओर से अपने 12वें स्थापना दिवस पर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों की सुविधा हेतु जनरल फिजिशयन, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक उपस्थित रहे जिनसे गांव फेरूपुर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों ,जैसे धनपुरा कटारपुर इत्यादि के लोगों ने स्वयं एवं अपने बच्चों की जांच कराई। इस शिविर में उपस्थित मातृछाया मेडिकल सेंटर के डॉ. अंजुल श्रीमाली ने 35 बच्चों की जांच की। जिनमें कुछ बच्चे मौसमी बीमारियों से ग्रस्त थे तथा कुछ को पोषण की आवश्यकता थी। डॉ. श्रीमाली ने बच्चों के माता पिता को समझाया कि वह किस तरह बच्चों को संतुलित आहार देकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।
आर्यावर्त मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डॉ. अखिलेश सिंह व निलेश गिरी ने 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इन रोगियों में घुटने, कमर दर्द एवं अन्य रोगों से ग्रसित रोगियों ने परामर्श लिया। डॉ. अखिलेश सिंह एवं निलेश गिरि ने कहा कि बदलती जीवन शैली कई रोगों को आमंत्रण देती है। लाइफस्टाइल में सुधार कर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिविर में दर्द एवं अन्य समस्या को लेकर लोग आए जिनकी समस्याओं का निदान किया गया एवं जरूरी परामर्श व दवाएं दी गई।
स्माइल क्राफ्ट डेंटल क्लीनिक से डॉ. नैन्सी मनचंदा ने अपनी टीम के साथ दांतों की जांच की। संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने कहा कि संस्था अपना 12वां स्थापना दिवस मना रही है इसी के तहत आज यह शिविर आयोजित किया गया। हमारा लक्ष्य समाज के हर स्तर तक अपनी पहुंच बनाना है,जिससे हम स्वास्थ्य शिक्षा एवं प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण कर सकें। इससे पूर्व आज सवेरे दीप जलाकर शिविर का सभी चिकित्सकों एवम संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। स्किल बिल्डिंग सेंटर की संचालिका रीना सैनी ने सबका स्वागत किया। पूजा वालिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सबका आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर दीप्ति श्रीमाली, पूजा वालिया, सर्वेश कौर, ग्राम प्रधान मीनू सैनी, यशवंत सैनी, कंवर पाल चौहान, अजीत चौहान, वंशिका, नेहा, पायल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।














































