लक्सर।
प्रतापपुर गांव के पास खनन किए जाने की शिकायत मिलने पर मौके का निरीक्षण करने पहुंचे लेखपाल को ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने दौडा—दौडा कर पीटा। लेखपाल ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई तथा घटना की सूचना पुलिस को दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगतनपुर गांव निवासी अनूप सिंह सैनी ने लक्सर एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ खनन माफिया प्रतापपुर गांव के पास अवैा रूप से खनन कर रहे है। उक्त शिकायत पर एसडीएम ने तहसील के लेखपाल को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। अधिकारी के आदेश पर तहसील का एक लेखपाल मंगलवार को खनन किए गए स्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचा था। बताया गया है कि इसी दौरान प्रतापपुर का ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया तथा उसने लेखपाल को वहां पैमाइश करने से मना किया, तो इस मामले को लेकर बात बढ गई। गुस्साए ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने लेखपाल को दौडा—दौडा कर पीटना शुरू कर दिया। लेखपाल ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई, उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी।
क्या कहते है अधिकारी
प्रतापपुर गांव के पास अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर एक लेखपाल मौके का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान ने अपने साथियों की मदद से लेखपाल के साथ मारपीट की है। उक्त मामले में ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की तैयारी चल रही है।
प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार लक्सर