हरिद्वार ।
कनखल थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मार्ट में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हजारों की नगदी व मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवरकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि जगजीतपुर निवासी यादराम वालिया पुत्र विजय वालिया के वालिया मार्ट जगजीतपुर से गल्ले में रखी हजारों की नगदी व मोबाइल फोन अन्य दस्तावेज चोरी हो गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध स्मार्ट के अंदर से बाहर आता दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया। मुखबिर तंत्र की सूचना पर चोरी करने वाले आरोपी को क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकरार उर्फ मंगता पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम तारापुर थाना बालापुर जनपद बिजनौर बताया। आरोपी के कब्जे से मार्ट से चोरी किए गए 6 हजार की नगदी मोबाइल फोन व आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।