बहादराबाद।
दुकानदार का एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाज ने हजारो रुपये निकाल लिये। पीड़ित दुकानदार ने थाना में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी। जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार निवासी बौंगला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहादराबाद में परचून की दूकान है। एक जून को वह बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम बहादराबाद में दस हजार रुपये निकालने पहुँचा। उसने एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिये एटीएम कार्ड लगाना चाहा तो पैसे नही निकले। यही प्रक्रिया तीन बार दोहराई गई लेकिन एक भी पैसा नहीं निकला वहां पर खड़े एक युवक ने सहायता के लिये करने को कहा। उसने सहायता करने पर युवक ने उसे दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। पैसे न निकलने की बात कहकर वहां से खिसक गया। उसके कुछ देर बाद अलग अलग किस्तो में 92 हजार रुपये का उसके मोबाइल पर मेसिज आया तो उसके होश उड$ गए। वह बैंक आफ बड़ौदा बहादराबाद मैनेजर के पास पहुँचकर उसने अपने खाते की जानकारी जुटाई। पता लगा कि उसके खाते से 92 हजार रुपये अलग अलग किस्तो में निकाले गए। एटीएम कार्ड दिखाने पर दुसरा निकला सुनते ही दुकानदार के होश उड गये। पीडित दुकानदार रविन्द्र कुमार ने थाना बहादराबाद पहुँचकर आपबीती सुनाई। पीडित दुकानदार ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पीडित का कहना है कि वह थाना बहादराबाद व चौकी पुलिस के चक्क र काट रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि लोगो को एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहने को कहा गया है। एटीएम पर लगे सीसीटीवी कमरो को खंगाला जायेगा