– बैंक कैश डिलीवरी वैन में गोली चलने का मामला
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के बाहर कैश वैन के सुरक्षाकर्मी की राइफल से चली गोली लगने से हुई सहकर्मी की मौत पर परिजनों ने तहरीर देकर साथी सुरक्षाकर्मी व उसके साथी पर साजिश के तहत बेटे की गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गत दिवस प्रेमनगर आश्रम स्थित बैंक आफ बड$ौदा की शाखा में अंबे इंटरप्राइजेज की कैश डिलीवरी वैन से टीम एटीएम में पैसे डालने के लिए पहुंची थी। वैन में तैनात सुरक्षाकर्मी जितेंद्र कुमार निवासी रावली महदूद की राइफल से अचानक गोली चल गई थी। सहकर्मी आदित्य आेम वर्मा के पेट में गोली जा लगी थी। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को पूछताछ में बताया गया था कि गाड$ी से राइफल निकालते हुए नीचे गिर गई। राइफल लोड$ थी इसलिए नीचे गिरते ही ट्रिगर दबने से गोली चली व आदित्य को लग गई। घटना के संबंध में सुरेश कुमार वर्मा निवासी निकट शिवडेल स्कूल के पास जगजीतपुर कनखल ने पुलिस को तहरीर दी कि उनका बेटा अंबे इंटरप्राइजेज के माध्यम से बैंक आफ बड$ौदा की ब्रांच प्रेम नगर आश्रम की कैश डिलीवरी वैन में कार्यरत था। उसके साथ कार्यरत सुरक्षाकर्मी जितेंद्र कुमार व उसके अन्य साथी ने मिलकर साजिश के तहत आदित्य को गोली मारकर हत्या की है। आरोप लगाया कि दोनों आदित्य को परेशान करते थे। गाली—गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते थे। सुरक्षाकर्मी और एक अन्य साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।