हरिद्वार

“भ्रष्टाचार का नया तोहफा” डेढ़ करोड़ रुपए से बना कोविड-19 सेंटर शुरू होने से पहले ही दीवारों में पड़ी दरारे

बहादराबाद।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहादराबाद में डेढ़ करोड़ रुपए से बना चालीस बेड का कोविड-19 सेंटर शुरू होने से पहले ही दीवारों में दरार पड़ गई है। कोविड-19 की चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने (सीएचसी) की पहली मंजिल पर सेंटर बनाया गया है। सेंटर की करीब-करीब सभी दीवारों के ज्वाइंट खुल गए है। दरारों में अंदर से बाहर का नजारा देखा जा सकता है। यही नही सेंटर की छत में लगी सीलिंग और खिड़कियां भी टूटकर नीचे गिर रही है। इस स्थिति में कभी भी कोई भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।चार माह पहले परियोजना प्रबंधन निर्माण इकाई पेयजल संस्थान एवं निर्माण निगम द्वारा सेंटर को हस्तांतरित कर चुका है। 40 बेड का कोविड-19 सेंटर बनेगा। मरीजों को यहां पर भर्ती कराया जा सकेगा। सेंटर में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ तैनात किया जाएगा। और वेंटीलेटर के साथ ही ऑक्सीजन और कोविड-19 बंधित सभी दवाइयां उपलब्ध रहेगी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब चार माह पहले निर्माण एजेंसी पेयजल विभाग ने कार्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 सेंटर सौंप दिया है। लेकिन तब स्वास्थ्य विभाग के किसी बड़े अधिकारी या टेक्निकल टीम ने सेंटर का निरीक्षण करने की जहमत तक नहीं उठाई है। जिसका परिणाम सरकारी धन की बंदर बांट साबित होता दिख रहा है। पूर्व सीएचसी अधीक्षक सुबोध कुमार जोशी ने तर्क दिया कि दरारें लिपाई-पुताई कर खत्म हो जाएगी। इसमें खतरे जैसी कोई बात नही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *