हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अखबार के कार्यालय के नीचे कार में शराब पी रहे तीन लोगों को पत्रकार ने टोका तो शराब पीने वाले व्यक्ति ने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए पत्रकार के साथ मारपीट की। मारपीट में पत्रकार को चोटें आ गयी। पीडि़त ने मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज का मारपीट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत रानीपुर क्षेत्र में वुुडलैंड शोरूम की ऊपरी मंजिल में अखबार का कार्यालय है। गत रात्रि कार्यालय से काम कर घर लौट रहे पत्रकार जोगेन्द्र सिंह मावी निवासी मिस्सरपुर कनखल ने आफिस के नीचे सरेराह कार में बैठे कुछ युवक शराब पी रहे थे । आफिस के सामने शराब पीने को मना किया तो एक युवक कार से निकला और मुझसे अपने को आईएएस अधिकारी बताया व अपनी पत्नी को सचिवालय में अधिकारी बताकर अपने साले को किसी जिले का एसएसपी बताते हुए देख लेने की धमकी देते मेरे साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया । पत्रकार ने जान बचाने के लिए अपने आफिस में जाने का प्रयास किया। मारपीट करने वाला खींचते हुए आफिस में ही घुस गया और अंदर भी मारपीट करते हुए खींचकर बाहर ले आया । नीचे साथी भी खडे थे और साथियों के साथ मारपीट की। उसी दौरान अखबार के संपादक विकास गर्ग आफिस बंद करने के लिए पहुंचे । उन्होने मुझे मारपीट कर रहे युवक से बचाया। घायल पत्रकार को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दी। पीडि़त पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।