उत्तराखंड हरिद्वार

खबर का असर, जिलाधिकारी ने कराई कारवाई, कार्रवाई से पहले माफिया हुए सतर्क

हरिद्वार ।

जिलाधिकारी के आदेश पर लालढांग में राशन की दुकानों पर छापो से राशन दुकानदारों में हड़कम्प।

28 मार्च को लालढांग के लिये भेजा गया माल कहाँ गया।

हरिद्वार के लालढांग में राशन की कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को निरंतर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कमरेंद्र सिंह ने एक टीम को लाल ढांग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चेकिंग के लिए भेजा।

टीम ने छह दुकानों पर चेकिंग की जिसमें चार दुकानों पर सही माल पाया जाना टीम ने बताया है जबकि दो दुकानों पर माल नहीं मिला है बताया जाता है माल हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित खाद्य गोदाम से वहां पहुंचा ही नहीं है।जबकि सच्चाई तो यह है की ज्वालापुर खाद्य गोदाम से गाड़ी संख्या 5087 के द्वारा माल भेजना दर्शाया गया है।जबकि उक्त नम्बर की गाड़ी विगत 15 दिनों से मिस्त्री के यहाँ ठीक होने गई हुई है।राशन की निकाशी का बाकायदा गेट पास भी काटा गया है। तो फिर राशन बीच से कहा गायब हो गया। जिन चार दुकानों का माल सही पाया गया है उनको भी जिलाधिकारी द्वारा एक दिन पहले छापामारी किए जाने की सूचना लालढांग पहुंचा दी गई थी जिससे लालढांग का मुख्य राशन का कर्ताधर्ता दुकान बंद कर कर चला गया था उसके बाद कल पुनः जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को वहां भेजा और छापा डलवाया तब जाकर दो दुकानों पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है ।जबकि चार दुकानों का माल सही बताया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है।

की
राशन का आधा माल भी लालढांग नहीं पहुंचता है ।क्योंकि लालढांग कोई अधिकारी चेकिंग के लिए जाता ही नहीं है । लालढांग की 18 दुकानों का कारोबार मुख्य रूप से योगी नाम के कनखल के राशन माफिया के पास है ।और इसी राशन माफिया का राज लालढांग में चलता है । इसको लालढांग से प्रतिमाह लाखों रुपए प्रति माह की आमदनी है।इस पैसे में से तीन जगह बटवारा होता है। इस योगी को राशन की कालाबाजारी से मोटी आमदनी की बात खुद राशन के ही अन्य जो माफिया हैं ।वह बताते हैं क्योंकि आम जनमानस को इस चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है लेकिन जो राशन का ही काम करते हैं और राशन की ही कालाबाजारी करते हैं वही लोग लालढांग की सूचनाएं अधिकारियों व पत्रकारों को बताते है। अब देखना यह है की आगे इस लालढांग क्षेत्र में इस योगी का एक छत्र राज चलता रहता है या इस पर कोई अंकुश लगेगा आज सुबह से ही लालढांग के तमाम राशन विक्रेता ज्वालापुर स्थित खाद गोदाम के बाहर डेरा जमाए हुए हैं ।जबकी गोदाम का बाहर से ताला लगा दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की परमिशन नहीं है जिलाधिकारी के इस कार्य से जहां क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता है वहीं जिलाधिकारी की कार्यशैली की लोग
प्रशंसा कर रहे है। लोगों का कहना है कि हरिद्वार में इस तरह की जिलाधिकारी आज से 20 साल पूर्व आराधना शुक्ला आई थी ।या फिर अब कमरेंद्र सिंह के रूप में एक ईमानदार जिलाधिकारी हरिद्वार को मुख्यमंत्री ने दिए हैं। जिलाधिकारी कमरेंद्र सिंह के अनुसार किसी भी राशन माफिया या गलत काम करने वालो को बख्शा नही जायगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *