हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी के सहायक मुख्याधिष्ठता के साथ आवास में तोडफ़ोड़ की गयी। आवास में मौजूद कर्मचारी व उसकी पत्नी को घर छोड़ कर चले जाने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तोडफ़ोड़ करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी के सहायक मुख्याधिष्ठता डा. नवनीत परमार ने तहरीर दी कि गुरुकुल कांगड़ी में बड़ा परिवार में आवास है। रणजीत उर्फ भूरा निवासी गुरुकुल कांगड़ी उनके आवास पर आया उसके साथ सन्नी पुत्र देशपाल भी मौजूद था। आवास में आते ही गंदी—गंदी गालियां देने शुरु कर दी। आवास में लगे शीशे को भी तोड़ दिया। आवास में नियुक्त कर्मचारी श्यामवीर व उसकी पत्नी को धमकाते हुए घर छोड़ कर चले जाने को कहा गया। घर पर न होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी। तहरीर के आधार पर गाली—गलौच व आवास में तोडफ़ोड़ करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना एक सप्ताह पुरानी बतायी जा रही है।