उत्तराखंड

आश्रम से भागी बच्चियो ने खोला बड़ा राज, पिछले कई दिनों से भूखी है

लक्सर।
मुंडाखेडा गांव के निकट स्थित एक आश्रम में पढने वाली दो बच्चियों ने आश्रम संचालिका द्वारा किए जा रहे उत्पीडन से तंग आकर किसी तरह आश्रम से भाग कर पास के गांव सैदाबाद में एक व्यक्ति के घर शरण ली। ग्रामीणों को उनके साथ होने वाले दुव्र्यवहार व मारपीट किए जाने की पूरी जानकारी दी। बाद में पुलिस ने दोनों बच्चियों व आश्रम संचालिका के पति को अपनी हिरासत में ले लिया है। दोनों बच्चियों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
विदित हो कि लक्सर रायसी मार्ग पर मुंडाखेडा खुर्द गांव के पास एक आश्रम स्थित है। जिसमें गरीब व असहाय बच्चियों को रखकर पढाया जाता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात में शामली की 12 साल की बच्ची व दिल्ली की 6 साल की बच्ची किसी तरह आश्रम से निकल कर करीब चार किलोमीटर दूर स्थित सैदाबाद गांव निवासी उमेश चौधरी के घर पर पहुंच गई। इस दौरान उमेश के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए, बच्चियों ने ग्रामीणों को बताया कि उनके साथ आश्रम में बुरी तरह से मारपीट की जाती है। बच्चियों ने यह भी बताया कि उन्हें समय पर ना भोजन दिया जाता है और न उन्हें उनके घर भेजा जाता है। बच्चियों का कहना था कि उन्हें खाने में पर्याप्त भोजन नही मिलता है, जिसकी वजह से वह पिछले कई दिनों से भूखी है और वह आश्रम से भागकर आई हैं। शामली निवासी बच्ची ने बताया कि उसकी सात साल की छोटी बहन भी अभी आश्रम में है और आश्रम में उसके साथ भी काफी मारपीट की गई है। इसका पता चलने पर उमेश व उसके परिवार के लोगो ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनो बच्चियों को लेकर आश्रम में पहुंची और वहां से शामली वाली बच्ची की बहन को भी पुलिस ने अपने साथ ले लिया। वही कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि इसकी जानकारी बच्चियों के परिजनो को दे दी गई है। उन्होंने लक्सर आने की बात कही है। आश्रम संचालिका को भी कोतवाली बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, घटना के संबंध में उच्चधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *