Uncategorized

कारोबारी के चालक ने ही मांगी थी रंगदारी

– पुलिस ने चालक को साथी समेत किया गिरफ्तार

हरिद्वार।
कनखल में ट्रेवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 1.6 लाख की रंगदारी मांगने मांगी गई रकम न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चौबीस घंटे के भीतर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी से रंगदारी मांगने का ताना—बाना उसके निजी चालक ने अपने साथी के साथ बुना था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करं जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक गुघाल रोड ज्वालापुर निवासी कपिल हंस को रविवार की देर शाम एक ई रिक्शा चालक ने लिफाफा पत्र दिया था। पत्र में 1.6 लाख की रकम लालपुल ज्वालापुर में किसी चालक के हाथ न भेजने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई रिक्शा चालक से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी चेक किए गए। जांच में पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसी आधार पर पुलिस धमकी भरा पत्र भेजने वाले तक पहुंच गई। पुलिस टीम ने आरोपी इरफान उर्फ नौशाद पुत्र सत्तार अहमद व शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र इखलाक निवासीगण मंडी का कुआं मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इरफान पिछले करीब पांच साल से हंस ट्रैवल्स के संचालक कपिल हंस की गाड$ी चला रहा है। मालिक का बड$ा कारोबार अच्छी रकम होने के चलते इरफान के मन में लालच आ गया। उसने अपने साथी शाहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाया। इसके बाद ट्रेवल्स कारोबारी को भिजवा दिया। उन्हें उम्मीद थी कि पत्र देखने के बाद कारोबारी डरकर उन्हें रकम दे देगा और किसी को भी इस बारे में पता नहीं चलेगा। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *