हरिद्वार।
छह वर्षीय मासूम के अपहरण के पीछे की सच्चाई सामने आयी तो समाज में चल रही सोच ने सभी को चौंका दिया। बेटे की चाह रखनी वाली शगुन एक बेटी की मां है। पतंजलि फार्मेसी में काम करती है। परिवार में सब ठीक चल रहा था। बेटे की चाह में उसने अपने पुराने किराएदार को शामिल कर उसे बेटे की खातिर एक लाख रुपए देने की पेशकश की। फैक्टरी में काम करने वाले रविन्द्र के मन में भी लालच आ गया। लालच में आकर उसने अपने एक साथी को भी शामिल कर दिया। बेटे की चाह व पैसों के लालच में तीन लोगों को जेल पहुंचा दिया।
——————————
हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र से तीन दिन पहले छह वर्षीय मासूम के अपहरण करने वाले महिला समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से अपहरण में मिली राशि के बीस हजार रुपए भी बरामद किए। महिला ने एक लाख रुपए में बेटे की चाह में अपहरणकर्ताआें से सौदा तय किया था। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ंठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में मासूम के अपहरण का खुलासा किया। 9 सितंबर की शाम शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद सिडकुल से सुभाष प्रजापति के बेटे का अपहरण हो गया था। पिता की तहरीर पर 1 सितम्बर को थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया। अपहरण के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। संदिग्धों से पूछताछ की गई तो अपहृता बच्चा एक संदिग्ध आदमी के पीछे-पीछे पैदल—पैदल टैम्पो स्टैण्ड की आेर जाते देखा गया। क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ करने पर संदिग्ध की पहचान शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद निवासी रविन्द्र के रूप मे हुई। तलाश करने पर रविन्द्र के साथजनक भी मिला। टीम ने दोनो से सख्ती से पूछताछ की तो अपहरण के सारे राज खुल गए।
एसएसपी ने बताया कि रविन्द्र की पुरानी मकान मालकिन ने एक लाख का आफर देते हुए छोटे बच्चे की मांग की थी। मन में लालच में आने पर रविन्द्र ने वर्तमान बिल्डिंग में रह रहे परिवार जिनके चार लडके थे में से एक बच्चे का अपहरण करने का प्लान में अपने साथी जनक को भी शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक जनक सिह ने बच्चे को चाकलेट, बिस्किुट खिलाकर अपने भरोसे में ले लिया। 9 सितम्बर को जनक ने बच्चे को चाउमीन खिलाने का लालच देकर अपने पीछे आने को कहा और मौका मिलते ही रविन्द्र के हवाले कर दिया। रविन्द्र बच्चे को ई-रिक्शा में बिठाकर शगुन को बेच दिया। मासूम को देने के बाद तीस हजार लेकर शेष रकम 4—5 दिन बाद मिलने की बात होने पर वह चला गया। टीम ने आरोपितों के कब्जे से बीस हजार की रकम बरामद की। मासूम को अपहरण करने वाले रविन्द्र पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघाट जनपद बागपत (हाल निवासी शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद हरिद्वार) व जनक सिह पुत्र राजबीर सिह निवासी ग्राम नगवा थाना बुडाना जनपद मुजफ्फरनगर (हाल निवासी शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद सिडकुल) के अलावा बेटे की चाह रखने वाली शगुन पत्नी संजोव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश (हाल वोल ग्रीन सीटी निकट अशोक वाटिका सिडकुल) को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।