– पश्चिमी उत्तर प्रदेश वाहन चोर गिरोह सक्रिय
हरिद्वार।
शिवालिक नगर में ब्रेजा कार चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस व सीआईयू की टीम ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। वाहन में चोर गिरोह के दो आरोपी फरार हैं। चोरी की घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस टीम फरार आरोपितों की गिरफ्तारी कर चोरी की कार बरामद करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 23 जून की रात बी—56 शिवालिक नगर निवासी ऋषभ सेतिया के घर के बाहर से ब्रेजा कार चोरी कर ली गई थी। 24 जून को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, एसआई अमित नौटियाल ने टीम के साथ खोजबीन करते हुए जामा मस्जिद वाले पुल प्रिंस रोड मुरादाबाद से चोरी की घटना में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश गैंग के आरोपी मोहम्मद हासिम निवासी कुंवर साहब वाली गली नंबर छह बरवालान, थाना मुगलपुरा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह में शामिल फरार फैजल उर्फ बबी निवासी ग्राम आजम वाली मिलक थाना मैनाठेर मुरादाबाद व बिलाल निवासी आरटी आफिस के पास आजाद नगर जिला मुरादाबाद की तलाश की जा रही है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली जाएगी। आरोपी हासिम ने अपने दोनों साथियों के साथ कार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।