हरिद्वार

कप्तान ने घायल के लिए कार को रोका

– घायल युवक का खुद किया इलाज

हरिद्वार।
अमूमन देखने में आता है कि रोड पर किसी अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो मार्ग से गुजर रहे कम ही लोग अपने वाहन को रोक कर घायल की कुशलक्षेम के लिए वाहन से नीचे उतरते हैं। जनपद की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे एसएसपी अजय सिंह ने ऐसी मिसाल पेश की जो कम ही देखने को मिलती है। घटना को देख कर एसएसपी ने अपनी कार को रुकवा दिया। कार से नीचे उतर कर घायल की हालचाल जाना। युवक को हाथ में चोट लगने पर उसे प्राथमिक इलाज भी अपने आप किया। एसएसपी की यह कार्यशैली अपने विभाग के लिए ही नहीं बल्कि आमजन को भी एक संदेश की छाप छोड़ गई। घायल की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला दूधाधारी चौक के पास से कार से जा रहे थे। उसी दौरान  दूधाधारी चौक के  निकट पास एक युवक की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। एसएसपी ने कार से युवक को गिरते हुए देख लिया। चालक को तत्काल कार रोकने को बोला। कार से नीचे उतर कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक का हालचाल पूछताछ पूछा। घायल गौरव गौतम निवासी गंगाविहार भूपतवाला को भी यकीन नहीं हो रहा था कि एसएसपी उसकी मदद करने आए हैं। हथेली पर चोट लगने पर एसएसपी ने कार में रखा फस्र्ट एड बाक्स मंगवा कर खुद ही पट्टी बांध दी। एसएसपी की कार देख कर वहां से जानेे वाले कुछ राहगीर भी रुक गए। खाकी के खूंखार चेहरे के पीछे कोमल हृदय को देख सभी चकित थे। एसएसपी अजय सिंह की इस कार्यशैली पर जिसने देखा व जिसने सुना सभी ने जमकर तारीफ की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *