Uncategorized

देश मे पहली बार मिली नशीली दवाओ की सबसे बड़ी खेप

हरिद्वार।

करीब दस दिन से हरिद्वार के जेआर फार्मा में चल रही छापेमारी में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी को कंपनी के चार गोदाम से 100 करोड़ का कोडीन की खेप बरामद हुई है। एन.सी.बी के मुताबिक इतनी बड़ी खेप देश मे पहली बार बरामद की गई है। हरिद्वार की जे.आर फार्मा से 100 करोड़ रुपए की 9.25 लाख कोडीन फास्फेट की बोतले एनसीबी जब्त कर अमृतसर ले गई थी। एनसीबी से मिल रही जानकारी के अनुसार जे. आर फॉर्म के हरिद्वार में 4 गोदाम है,जहां कोडीन की यह खेप छुपा कर रखी थी, एनसी की टीम ने करीब 4 ट्रक बरामद किए हैं। बता दे कि इस मामले में अलग अलग जगह से कुल 9 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। जिनको प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों में फार्मा कंपनी के मालिक का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशानदेही पर 9.25 लाख कोडीन की बोतल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में खुलासा हुआ कि फार्मा कंपनी 2 साल में 5 करोड़ नशीली गोलियां और कफ सिरप देश-विदेश में सप्लाई कर चुकी है। एनसीबी इस कंपनी के तार नाइजीरिया में हुई मौत से भी जोड़ कर देख सकती है। हालांकि नाइजीरिया में हुई मौत के मामले में कफ सिरप नोएडा की कंपनी का नाम सामने आया था लेकिन जानकारी के मुताबिक कफ सिरप हरिद्वार की इस फार्मा की ओर से सप्लाई किया गया था जिसको लेकर भी एनसीबी इस मामले में भी जांच कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *