लोगों ने कूदकर बचायी जान
हरिद्वार।
लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ रहा है। प्रशासन द्वारा नदियों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। इसके बावजूद लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में बरसाती नदी में अचानक आए पानी में दिल्ली से आए यात्रियों की थार जीप बह गई। गनीमत रही कि जीप सड़क के पास ही एक बड़ा पत्थर सामने आने की वजह से रूक गयी और गाड़ी में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। नदी में तेज बहाव के बीच जीप के फंसने का वीडियो भी सामने वायरल हो रहा है। जिसमें बरसाती नदी के उफान पर आने से नदी के दोनों तरफ लोग खडे हुए नजर आ रहे हैं। नदी में जलस्तर कम होने के बाद में जीप को ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकाला गया।