-जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
हरिद्वार ।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारा। होटल के हाल में दिल्ली हरियाणा के दस युवक युवती शराब की पार्टी करते हुए पकडे गए। पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान कर होटल मालिक का भी चालान किया। दो कार भी मोटर अधिनियम के तहत सीज कर दी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि शिवालिक नगर स्थित होटल सेकंड वाइफ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई की गई। होटल के कमरों की तलाशी लेने पर वहां कुछ एेसा नहीं मिला। हाल में युवक युवतियां शराब पार्टी कर रहे थे। बिना बार लाइसेंस के होटल में शराब परोसने पर होटल मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान किया गया। शराब पीने वाले दस लोगों के विरुद्ध भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया शराब पीने में शामिल तीन युवतियां व सात युवक शामिल थे। यह सभी फरीदाबाद दिल्ली व गाजियाबाद के रहने वाले हैं। मौज मस्ती करने के लिए दो कारों में सवार होकर शिवालिक नगर में आए थे। होटल में शराब पार्टी के दौरान युवकों में आपस में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। पार्टी में शामिल एक युवक ने सबक सिखाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को जिस्मफरोशी होने की सूचना देकर पार्टी के रंग में भंग कर दिया। सूचना देने वाला युवक का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वह सूचना देने के बाद होटल की छत में छिप गया था। होटल से मिली दोनों कारों को मोटर अधिनियम के तहत सीज कर दिया।