हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में छह महीने पहले बहला—फुसला कर किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी का भी मेडिकल करवा कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छह महीने पहले क्षेत्र में व्यक्ति ने अपनी तेरह वर्षीय बेटी को बहला—फुसला कर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी के अपहरण करने वाले विक्की पुत्र दलवीर निवासी ग्राम ढकियानूर बिलारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की तलाश में पुलिस टीम ने उसके ठिकानों पर दबिश दी पर सफलता नहीं मिली। किशोरी की तलाश में क्षेत्र में लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी। सीडीआर की देखी गयी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम ने नाबालिक को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने किसी परिचित के पास जाने की तैयारी कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पोक्सो एक्ट में वृद्धि की गई। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।