Uncategorized

स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने दादू बाग बूथ -105 में डाला वोट

हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में शुक्रवार को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। हरिद्वार लोकसभा सीट पर आम मतदाताओं के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित दादू बाग में अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से अधिक वीर, वीरांगनाओं की शहादत की वजह से वोट का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सभी  को मतदान जरूर करना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश के विकास और व्यवस्था को उन्नत करने के लिए उन्होंने वोट दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर करना चाहिए।

बाबा रामदेव ने बीमार वृद्धा को दिया उपचार कराने का आश्वासन

कनखल दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालकर वापस लौट रहे योग गुरू स्वामी रामदेव को वृद्ध माता सावित्री देवी ने उन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताया। वृद्धा की बात सुनकर बाबा रामदेव ने उन्हें गले लगाया और उपचार का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को मतदान दिवस पर बाबा रामदेव दादू बाग स्थित अपने मतदान केंद्र पर आचार्य बालकृष्ण के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के पश्चात जब बाबा रामदेव वापस लौटने लगे तो मतदान करने आयी कनखल निवासी वृद्धा माता सावित्री देवी ने उन्हें रोककर बताया कि बीमारी के चलते वे काफी परेशान हैं। काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है। इस पर बाबा रामदेव ने उन्हे गले लगा लिया और कहा कि चिंता मत करो आप बिल्कुल ठीक हो जाआेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निसंकोच उन्हें बताना। मां गंगा की कृपा से आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक हो जाएगा। माता जी हम उपचार में आपकी पूरी मदद करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *