लक्सर।
गन्ना और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लक्सर में बाढ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति गंभीर है तथा हर कदम पर किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन को बाढ$ ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कर शीघ्र ही बाढ पीडित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। लक्सर क्षेत्र में बाढ के बाद आई आपदा को लेकर मुख्यमंत्री सहित उत्तराखंड सरकार के कईं कैबिनेट मंत्री लक्सर में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके है। इसी कड$ी में प्रदेश के गन्ना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा भी लक्सर क्षेत्र के बाढ$ प्रभावित क्षेत्रों में पहले सेठपुर फिर मुटकाबाद, हुसैनपुर और मौहम्मदपुर बुजुर्ग, जैनपुर के अलावा मुंडाखेड$ा कला, कान्हावाली, पोडोवाली, डेरिया, मोहनावाला, प्रह्लादपुर, खानपुर, माडाबेला, दल्लावाला आदि गांवों का दौरा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद क्षेत्र के लक्सर तहसील में इस तरह की आपदा का आना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितेषी है। इसीलिए आपदा की इस घड$ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कईं कैबिनेट मंत्री भी बाढ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय दौरा कर चुके है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा भी शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण के जरिए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। जिसके बाद नुकसान के मुआवजे को लेकर उचित आंकलन करते हुए इसमें अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, ताकि आपदा पीडि$त किसान तबके को उचित मुआवजा प्रदान कर उसे आर्थिक रूप से सहूलियत प्रदान की जा सके। उन्होने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसान हित में काम करने वाली सरकार है। इसलिए किसानों को जल्द आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा दिए जाने की दिशा में काम तेजी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सरकार का स्पष्ट आदेश है कि बाढ$ से आई आपदा के सर्वेक्षण मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व गन्ना मंत्री यतिश्वरानंद, पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, लक्सर ब्लाक प्रमुख डा. हर्ष कुमार दौलत, लक्सर एसडीएम गोपालराम बिनवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आेबीसी मोर्चा सहदीप चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य चौधरी, मंडल महामंत्री संजीव पुंडीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा शिवम त्यागी, खानपुर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अक्षय पंवार, अरविंद अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, चौधरी मनीष प्रधान, केपी तोमर, सचिन चौधरी, जितेंद्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।