रुद्रपुर।
मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन मोबाइल, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिये।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से साईबर अपराधियों ने एक फर्जी ट्रैडिंग वैबसाईट तथा उसी वैबसाईट के नाम से बनी दो फर्जी जीमेल एकाउन्ट तथा फर्जी आई.डी. के मोबाईल नम्बरों के माध्यम से सम्पर्क गेन्स मोर ब्रोकिंग कंपनी में इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर 14 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गयी। साईबर ठगों द्वारा पीड़ित को पहले तो अधिक मुनाफे का लालच देकर एंगल ब्रोकिंग एप पर डीमेट एकाउन्ट खुलवाकर ट्रेडिंग चालू करायी फिर बाद में बहाने बनाते हुये एप्लिकेशन को ठीक ढंग से कार्य नही करने की बात कहकर खुद की कम्पनी में ही पीड़ित का डीमेट एकाउन्ट खुलवाया गया। जिसके लिये पीड़ित से कम्पनी के सर्विस चार्ज, जीएसटी व अलग अलग नामो से धनराशि की मांग की गयी और ठगों द्वारा पीडित से करीब 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी गयी। इस मामले में साईबर थाना कुमाऊं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ठगों के मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की जानकारी कर उनकी जांच की गयी तो साफ हुआ की ठगी का मास्टर माइंड विजय चावला पुत्र मोहन चावला निवासी म.नं. 712, भगीरथपुरा थाना बाणगंगा इन्दौर, जिला इन्दौर मध्य प्रदेश है। जिसकी तलाश में कई टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। पुलिस टीमों को छकाता हुआ विजय चावला हरिद्वार पहुंच गया जहां पर एसटीएफ ने उसको गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एसटीएफ को तीन मोबाइल, कई बैंकों के डेबिट कार्ड व सिम कार्ड बरामद कर लिये।