हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा और वीकेंड पर उमडी भीड के चलते दिन भर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। भारी यातायात को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सडकों पर उतर कर कमान संभाली। इस मौके पर एसएसपी बाइक पर सवार होकर शंकराचार्य चौक से दूधाधारी चौक तक निरीक्षण करते नजर आए। एसएसपी को बाईक पर बैठा देख पुलिसकर्मियों के होश उड गए। नेशनल हाईवे का निरीक्षण कर एसएसपी ने लोगों से फीड बैक लिया और वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानो पर रूककर पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। तो कई को डयूटी मुसतैदी से करने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह के साथ एसपी ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक समेत आला अधिकारी भी बाइक पर निरीक्षण करते हुए आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मीटिग में होने वाली चर्चाओ से ज्यादा सडक पर उतर कर वास्तु स्थिति का पता चलता है। इसलिए मौके पर जाकर परिस्थितियों का जायजा लिया जा रहा है।