उत्तराखंड हरिद्वार

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर जिम्मेदारी से करें ड्यूटी: एसएसपी

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र

हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल आेटियोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। एसएसपी ने कहा कि मेला ड्यूटी में तैनात जवान ड्यूटी को जिम्मेदारी से करें। सुपर जोन, जोन व सेक्टर प्रभारी आपसी सामंजस्य बनाकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को समय रहते नियंत्रण कर मेला सकुशल संपन्न कराएं। संपूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने व वीकेंड के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन करने की संभावना है। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल बताएं। सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी हर पहलू पर ध्यान रखते हुए देखेंगे की हमें समय रहते हुए क्या करना चाहिए।  प्रत्येक प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे।मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ$ें। भीड$ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे।  महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं, घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें।  क्षेत्र में भीड$ नियंत्रण हेतु घुड$सवार पुलिस की  टीमें नियुक्त की गई है।  राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए।  स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हुए ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए  सही व्यवस्था बनाए रखेंगे। कोई भी अधिकारी व कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड$ेगा। ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे।  हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड$ बढ$ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड$ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके। कंट्रोल रूम प्रभारी भीड$ के आकलन के लिए बॉर्डर के जनपदों से वाहनों का आकलन करते हुए मेला कंट्रोल एवं यातायात प्रभारी को सूचित करें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *