-पुलिस महानिदेशक ने जनपद के सात पुलिस अधिकारी किए सम्मानित
हरिद्वार।
स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल ने सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई। समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।
एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया गया।आजादी के महोत्सव के अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कॢमयों को मिष्ठान वितरण करते हुए और अधिक उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो विभिन्न स्तर से मेडल प्राप्त हुए हैं उनको बधाई देते हुए उनके नाम पढ$े गए। जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण करते हुई राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए हरिद्वार के सात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, निरीक्षक सर्यभूषण नेगी, निरीक्षक एश्वर्य पाल, उपनिरीक्षक दिलबर नेगी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, आरक्षी हरवीर सिंह रावत व सराहनीय सेवा सम्मान के लिए सुशील रावत निरीक्षक यातायात को सम्मानित किया। कांवड मेले के दौरान प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ कर्मचारी जिन्हें कावड$ मेले के अंतिम दिनो में सम्मानित किया जाना था लेकिन सम्मानित होने से रह गए थे उन 39 अधिकारी, कर्मचारीा को एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।