उत्तराखंड हरिद्वार

एसएसपी ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

– पुलिस लाईन रिजर्व में जवानों को सुबह सायं कराये खेल व योगा
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद का वाॢषक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, देहात, अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस लाईन क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एसएसपी ने सम्मान सलामी लेते हुए गार्द का बारीकी से निरीक्षण करते हुए गार्द का टर्नआउट एवं श ड्रिल उच्च कोटी की होने पर सलामी गार्द को इनाम देने की घोषणा की गयी। सलामी के बाद गार्द रुम, आरमरी , स्टोर कार्यालय में श -उपकरणों एवं अभिलेखों को बारीकी से चैक कर प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया । एसएसपी ने निर्देश दिए कि जो अस्ले पुराने हो गये हैं तथा कार्यशील दशा में नहीं है उनकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय प्रेषित की जाये, जिससे नये अस्लाह जनपद को प्राप्त हो सके। स्टोर कार्यालय में काफी संख्या में हेलमेट बडी प्रोटेक्टर, डण्डे एवं अन्य सरकारी सामान देखने पर प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि उक्त सामान को थानों के लिए आवंटित करें। पुलिस अधीक्षक नगर, देहात को आदेशित किया कि अपने—अपने  थानों  से नये सामान का मांग पत्र उपलब्ध कराया जाये एवं पुराना सामान लाइन स्टोर में जमा करवाया जाये।
लाईन परिसर में कर्मचारियों के वेरिकों में बाथरुमों / टायलेट के निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बाथरुमों/टायलेटों में पानी की उचित व्यवस्था करते हुए गर्मी को देखते हुए दवाई का छिड़काव करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कर्मचारियों की सुख सुविधा का पूर्ण ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कर्मचारियों  की ड्यूटियां रुटिन में लगायी जाये किसी कर्मचारी की कोई समस्या हो तो उच्चाधिकारियों के समक्ष अवश्य लायी जाये।
एसएसपी ने परिवहन शाखा का निरीक्षण के दौरान वाहनों को भली भांति चैक करते हुये वाहनों में पायी गयी कमियों को तुरन्त ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक लाइन,  प्रभारी परिवहन शाखा को निर्देशित किया गया कि वह लाईन में रिजर्व वाहनों का समय—समय पर निरीक्षण कर मरमम्त का विशेष ध्यान रखा जाये। किसी भी आकस्मिक घटना के समय वाहन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो व समय से घटनास्थल में पहुंच सके। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया कि उत्तराखण्ड पर्वतीय राज्य है जिस कारण समय—समय पर आपदाएं एवं घटनाएं होती रहती है। सभी पुलिस कॢमयों को आपदा प्रबधन. अभ्यास आदि का  पुलिस लाइन परिसर में प्रशिक्षण दिया जाये। कर्मचारी भोजनालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वयं भोजन को चैक करते हुए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया कि जवानों को भोजन उच्च कोटी का एवं समय से दिया जाये। एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को विशेष रूप से निर्देशित किया गया  कि प्रतिदिन रिजर्व में रहने वाले पुलिस कॢमयों को सायं व सुबह के समय खेल एवं योगा अवश्य करवाया जाये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *