अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र में विशेष योग अभ्यास सत्र आयोजित
हरिद्वार।
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में विशेष योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस योगाभ्यास सत्र में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षुओं सहित संस्थान के पुलिस परिवारजनों के द्वारा भी प्रतिभाग किया। प्रातः संस्थान के परेड ग्राउण्ड पर इस विशेष योगाभ्यास सत्र को आरम्भ किया गया। योगाभ्यास सत्र में संस्थान के ही एएसआई विक्रम तोमर एवं पीटीआई अरविन्द कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों एवं प्रणायामों का अभ्यास प्रतिभागियों को कराया गया। साथ ही साथ दैनिक जीवन में योग करने के लाभ एवं विभिन्न प्रकार के रोगों में लाभ देने वाले आसनों एवं प्राणायामों के विषय में भी बताया। इस योगभ्यास सत्र में संस्थान की उपप्रधानाचार्या अरूणा भारती सहित लगभग 280 अधिकारी, कर्मचारियों, प्रक्षिुओं, परिवारजनों एवं बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सत्र के अन्त में उपप्रधानाचार्या सुश्री अरूणा भारती द्वारा दोनों योग प्रशिक्षकों को औषधीय पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सत्र में सैन्य सहायक मोहन लाल, निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एचडीआई संदीप नेगी, उनि निशान्त कुमार, उनि राजेन्द्र लखेड़ा, उनि प्रेम प्रकाश भट्ट आदि भी सम्मिलित रहे।