उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

टीबी मुक्त भारत में इंडियन आयल का विशेष योगदान: डा. पंकज

हरिद्वार।
राज्य नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम डा. पंकज सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष दत्त ने नि:क्षय 2.0 परियोजना के समापन के अवसर पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार कन्नौजिया का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन आयल द्वारा पहले नि:क्षय परियोजना में 304 मरीज व फिर नि:क्षय 2.0 परियोजना में 501 मरीजों को गोद लेकर जो अनुपूरक पोषाहार वितरित किया गया उसका सेवन करने से दोनों परियोजनाआे का मिश्रित परिणाम 92  प्रतिशत से भी अधिक रहा वह अन्य चयनित मरीज भी टीबी मुक्त होने की आेर अग्रसर है, इस मानव कल्याण कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग इंडियन आयल का विशेष आभार व्यक्त करता है व आगे भी इस तरह प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत 2025 के लक्षण की प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग को इंडियन आयल से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है। परियोजना का संचालन करने वाली संस्था रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान  की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने बताया कि संस्था जन स्वास्थ्य सुाार की विभिन्न परियोजनाआें पर कार्य कर रही है। इंडियन आयल की ही तरह अन्य कारपोरेट संस्थानों को भी आगे आकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना 2025  के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा. शादाब, अनिल नेगी, अवनीश शर्मा, सलीम, आशीष शर्मा, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *