हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियांन के तहत चैकिंग के दौरान हिलबाईपास फ्लाई आेवर के ऊ पर दुर्गानगर छोर के पास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध को रोकर तलाशी ली। जिसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस आरापी को पकड कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोशन सिंह उर्फ बांगा पुत्र सोहन मांजी निवासी ग्राम हरली थाना तहसील मानपुर जिला गया बिहार हाल निवासी निकट तीर्थम होटल हरिपुरकलां रायवाला देहरादून बताया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के पास से 1.05 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई संजीत कंडारी, एएसआई दीपक ध्यानी, कांस्टेबल राहुल धनिक, संदीप रावत शामिल रहे।