Uncategorized

कालेज के इर्द गिर्द घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर की कानूनी कार्यवाही

धनौरी।
असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के साथ— साथ समन शुल्क का लक्ष्य पूरा करने के लिए धनौरी चौकी पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। चौकी प्रभारी धनौरी महिपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हर दिन वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। गलत तरीके से बाईक चलाने से लेकर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना पटाखा छोडना बिना नंबर प्लेट और हेलमेट नहीं पहनने सहित 12 से ज्यादा नियम के टूटते ही चालान काट दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर जिलेभर में कार्रवाई होगी। ताकि संदिग्धों के साथ असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके आपको बता दे जिले की क्राइम बैठक में गत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यातायात नियमों को तोडने वालों को किसी भी सूरत में छोड$ा नहीं जाए। इसके बाद ानौरी पुलिस द्वारा दर्जन से ज्यादा चालानी कार्रवाई कर सात हजार रुपए से ज्यादा का समन शुल्क वसूला। कार्रवाई के दौरान सामान्य नियम के साथ—साथ खास तौर पर न्यायालय के हेलमेट पहनने के आदेश के साथ प्रदूषण, प्रेशर हार्न, यात्री वाहनों के फिटनेस सहित दो दर्जन से ज्यादा नियमों को लेकर सख्ती की जाएगी। गत दिनों हुए सडक हादसों से यह बात सामने आई कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन नहीं किया गया। एेसे में लोगों को जागरूक करने के लिए थोड$ी सख्ती की जाएगी। समन शुल्क और चालानी कार्रवाई विभागीय प्रक्रिया है। इसे लेकर कोई लक्ष्य जैसी बात नहीं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *