उत्तर प्रदेश क्राइम हरिद्वार

लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

-एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस को मिली सफलता

हरिद्वार।
तीर्थनगरी में नशा तस्करों पर नकेल डालने के लिए पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया। एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में घेराबंदी कर लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने नशा तस्करों को जड़ से उखाडऩे की हिदायत के बाद जनपद पुलिस सक्रिय रुप से काम कर रही है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस व  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में घेराबंदी कर लाखों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से स्मैक बेचने में इस्तेमाल होने वाला इलैक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया।
एएनटीएफ प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्वालापुर क्षेत्र में भारी मात्रा में स्मैक बेचने के लिए लायी जा रही है। सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार से संपर्क कर जानकारी दी गयी। संयुक्त टीम बनाकर स्मैक तस्कर को दबोचने के लिए घेराबंदी की गयी। मोहल्ला कड़च्छ स्थित अम्बेडकर पार्क के पास स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू मिला। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम गुलाम जाबिर पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज  उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के कब्जे से सौ ग्राम से ज्यादा स्मैक मिली जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गयी। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एएनटीएफ ने कोतवाली नगर पुलिस के साथ कुछ दिन पहले लाखों की स्मैक के साथ बरेली स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *