हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते स्कूटी सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ लाख कीमत की स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को सीज कर दिया।
थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि रविवार की देर सायं डैंसो चौक के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सलेमपुर की तरफ से एक स्कूटी सवार युवक को रूकने का इशारा किया। स्कूटी सवार ने पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर चौक से कृष्णा मार्केट की तरफ जाने वाली गली में फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर स्कूटी सवार को श्रीबाला जी मेडिकल स्टोर के सामने पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपी के कब्जे से करीब 20 ग्राम स्मैक मिली। बरामद स्मैक की कीमत बाजार में करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गयी है। पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम संदीप कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल बताया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी सस्ते में स्मैक सस्ते में खरीद कर फुटकर में बेच कर मोटा मुनाफा कमाता है।