Uncategorized

बरसाती जल से प्रभावित हुआ श्यामपुर क्षेत्र, दस से अधिक परिवार हुए बेघर

हरिद्वार।
लालढांग क्षेत्र के दूधलादयालवाला, गैंडीखाता, गुज्जरबस्ती , गाजीवाली, श्यामपुर आदि गांव के लगभग् तीन सौ से ज्यादा घरो में बरसात का पानी घुसा गया। जिसके चलते घरो में रखा खाने पीने का राशन सामान, कपड$े और अन्य सामग्री  बर्बाद हो गई। दोपहर बाद जायजा लेने पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घर घर जाकर परिवारों से हाल जाना। नौकी दासोवाली में लगभग दस से ज्यादा परिवारो का आशियाना बाढ$ की चपेट मे आने से बेघर हो गये। जो तिरपाल लगा कर अपने बच्चों के लिए जंगल मे ही रहने को मजबूर है। चौबीस घंटे बाद भी पीडि$त परिवारों के लिए प्रशासन राहत सामग्री नहीं पहुंचा पाया। गैंडीखाता में सरदार परमजीत सिंह, सरोजनी देवी, प्रेम सिंह चौहान, दिनेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, नितिन डीजे सहित दर्जन भर घरो और दुकानों मे पांच से आठ फिट जल भराव हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों के घर का सारा सामान बर्बाद हो गया। भारी बारिश के बाद,जल भराव के,चलते श्यामपुर में मुख्य मार्ग बह गया। जिसके चलते दस हजार की आबादी को आवागमन के लिए मुश्किलें झेलनी पड$ रही है। ग्राम प्रधान् श्यामपुर योगेश चौहान ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआएना कर चुकी है। लेकिन मार्ग की मरम्मत नही की गई। जिसके चलते लोगो को दिक्कते झेलनी पड$ रही है। वहीं दूसरी आेर दूधला दयालवाला मे बाढ$ मे पांच सौ मीटर सम्पर्क मार्ग बह गया और सड$क में गहरे गड्डे हो गये। चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पीडि$त परिवारो से हाल जानने कोई जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। क्षेत्रीय विधायक भी पीडि$तों का हाल जानने नही पहुंची। जिसको लेकर ग्रामीणों मे रोष है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *