हरिद्वार।
गोदाम से लाखों रूपए के कंबल, बेडशीट चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकान कर्मचारी व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। दुकान के गोदाम से चोरी किया गया माल आरोपी कर्मचारी के भाई की दुकान पर बेचा जा रहा था। रेलवे रोड पर काली कमली वाली धर्मशाला के समीप कंबल की दुकान चलाने वाले शम्भू नाथ शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब दुकान स्वामी का पुत्र किसी काम से गाजीवाली गया और वहां एक दुकान पर अपने गोदाम का माल बिकता देखा। वापस आकर उसने गोदाम में जांच पड$ताल की तो लाखों का माल गायब मिला। इसके बाद दुकान स्वामी ने कर्मचारी राजेन्द्र सिंह पुत्र बैशाख सिंह निवासी गली न.—6 निकट विमल कोठी कांगडी थाना श्यामपुर को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने नामजद आरोपी राजेन्द्र सिंह व उसके सगे भाई कुलदीप निवासी गाजीवाली बालाजी घाम थाना श्यामपुर हरिद्वार को दबोच लिया। पूछताछ करने पर 2२ वर्षाे से दुकान में नौकरी कर रहे राजेन्द्र ने बताया कि उसने लालच में आकर दुकान में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी दीपक के साथ मिलकर दुकान व गोदाम से शाल, कम्बल, जैकेट आदि सामान का गबन किया। गबन किए गए माल को गाजीवाली श्यामपुर में दुकान चलाने वाला उसका छोटा भाई कुलदीप खरीद लेता था और अपनी दुकान बिक्री करता था। फरार चल रहे कर्मचारी दीपक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई सतेन्द्र भण्डारी, हेड कांस्टेबल संजीव राणा, कांस्टेबल आनन्द तोमर शामिल रहे।