लक्सर।
एसडीएम ने नाव में बैठकर गंगा पार कर गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गौशाला संचालक को गोवंश की सही से सेवा करने व तमाम दस्तावेजों के रखरखाव आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान द्वारा लक्सर तहसील क्षेत्र में स्थित गौशाला का गंगा नदी को नाव से पार कर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। शनिवार की देर शाम को प्रशासनिक स्तर से प्राप्त जानकारी एवं पुष्टि के मुताबिक लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान द्वारा शनिवार को रामपुर रायघाटी ग्रामीण क्षेत्र के निकट गंगा नदी पार करने के लिए नाव में सवार हुए जहां गंगा पार क्षेत्र स्थित उनके द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने आगंतुक रजिस्टर सहित चार और पशु स्वास्थ्य के अलावा सुरक्षा व्यवस्थाआें का बारीकी से जायजा लिया। एसडीएम द्वारा जानकारी के मुताबिक 188 गोवंश में से मौके पर 116 गोवंश की मौजूदगी पाई गई। जबकि गौशाला संचालक के मुताबिक कुछ गोवंश चारे के लिए क्षेत्र में गए बताए गए हैं। वही एसडीएम द्वारा तमाम दस्तावेजों और रखरखाव आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी गौशाला संचालक को जारी किया गया है।