लक्सर।
नगर में लक्सर मुख्य मार्ग से कोतवाली तक जाने वाली सडक चार-पांच माह के अंदर ही टूट जाने का मामला सामने आया है। सड$क में निर्माण के समय घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने नगर पालिका परिषद के ईआे को उक्त मामले की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सड$क निर्माण से संबंधित ठेकेदार को तलब किया है। लक्सर तहसील क्षेत्र में यूं तो भ्रष्टाचार से जुड$े विभिन्न मुद्दों की शिकायत सामने आती रहती है तथा शिकायत करने पर क्षेत्र की जनता को वही नपे—तुले रटे-रटाये जवाब जांच और कार्यवाही के राग ही सुनाई देते हैं। अब ताजा मामला लक्सर नगर क्षेत्र की उस सड$क का है, जिसका निर्माण पूरा हुए करीब 4—5 महीने ही गुजरे हैं। इस सडक मार्ग से रोजाना गुजरने वाली क्षेत्र की जनता किसके पास जाए और फिर किससे इसकी शिकायत करे, अब इसी सडक मार्ग पर महत्व इस बात का भी है कि यहां लक्सर कोतवाली परिसर और फिर क्षेत्र का न्यायालय तक निर्माणधीन है। अर्थात घटिया सामग्री से सड$क मार्ग की लीपा—पोती करने वाले जिम्मेदार लोगो ने सड$क निर्माण धांधली में कोई कोर कसर तक नही छोड$ी है और अब इसमें साफ तौर पर भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। नगर क्षेत्र में स्थित इस कोतवाली मार्ग की सड$क का मुद्दा अब लक्सर एसडीएम दरबार तक जा पहुंचा है, जहां एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से शनिवार दोपहर को उनके तहसील परिसर स्थित दफ्तर में मीडिया कर्मियों ने उक्त बाबत उनका पक्ष जानना चाहा तो एसडीएम ने इसका संज्ञान लेकर तत्काल लक्सर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को जांच का निर्देश जारी कर दिया है। वहीं लक्सर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसकी कोई लिखित शिकायत उन्हें प्राप्त नही हुई है, मगर इस बाबत उन्हें प्रशासनिक अधिकारी स्तर पर जाँच का मौखिक निर्देश प्राप्त हुआ था। इसके बाद उनके द्वारा सडक निर्माण संबंधित ठेकेदार को तलब किया गया है। अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान के मुताबिक यदि सड$क निर्माण कार्य में धांधली पाई गई, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।