Uncategorized

10 कि.मी. क्रास—कन्ट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर व महिला वर्ग में टिहरी गढवाल के धावकों ने मारी बाजी

-तैराकी प्रतियोगिताआ के दूसरे दिवस रहा आईआरबी द्वितीय वाहिनी के खिलाडियों का दबदबा
हरिद्वार।
40 वीं वाहिनी पीएसी में प्रचलित 03 दिवसीय अन्तर्जनपदीय वाहिनी /  पुलिस तैराकी एवं क्रास—कन्ट्री प्रतियोगिता -2२४ में प्रात: आयोजित 10 किमी क्रास—कन्ट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी तथा महिला वर्ग में जनपद टिहरी गढवाल के धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के आेलम्पियन मनीष रावत एवं अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट रविन्द्र रौतेला ने क्रास—कन्ट्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के दमखम का किया परीक्षण।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस की सायं आयोजित तैराकी प्रतियोगिताआें के अन्तर्गत 150 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, फायरमैन नितेश खेतवाल, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा अपर गुल्म नायक मनेन्द्र कुमार, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बटर फ्लाई में अपर उपनिरीक्षक स.पु. विनय सिंह जनपद चम्पावत ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी राकेश कुमार 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी नवीन सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने प्रथम स्थान, मनोज बहुखण्डी गोताखोर जल पुलिस जनपद हरिद्वार ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी आेमदत्त आईआरबी द्वितीय देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बैक स्ट्रोक में मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, आरक्षी शिवम सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी प्रदीप राय 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में आरक्षी पुष्कर लाल शाह आईआरबी प्रथम, रामनगर नैनीताल ने प्रथम स्थान, आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा मुख्य आरक्षी बिरेन्द्र अधिकारी 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा मुख्य आरक्षी किशोर कुमार 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 40 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में आईआरबी द्वितीय देहरादून के मुख्य आरक्षी अनूप सिंह, आरक्षी आेमदत्त, आरक्षी कन्हैया कुमार, आरक्षी विनेश खेमान ने प्रथम स्थान, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून के आरक्षी नवीन सिंह, आरक्षी शिवम सिंह, आरक्षी अजय सिंह, फायरमैन नितेश खेतवाल ने द्वितीय स्थान तथा 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अपर गुल्म नायक मनेन्द्र कुमार, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तैराकी प्रतियोगिताआें के अन्तर्गत 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में आरक्षी कन्हैया कुमार आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम, अपर उपनिरीक्षक स.पु. विनय सिंह जनपद चम्पावत ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी अनिल कुमार 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल में फायरमैन नितेश खेतवाल, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने प्रथम, आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी दीपक कुमार 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी शिवम सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मुख्य आरक्षी राकेश दत्त उत्तराखण्ड रेलवेज  ने प्रथम, आरक्षी पुष्कर लाल शाह आईआरबी प्रथम, रामनगर नैनीताल ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी विरेन्द्र अधिकारी 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर उधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पीएसी कमान्डेंट प्रदीप कुमार राय, सुरजीत सिंह पंवार उप सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
कल (आज) प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जन्मेजय खण्डूरी (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय / यूपीसीएल सचिव उत्तराखण्ड पुलिस सपोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, आेमप्रकाश, बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, राकेश सिंह धीमान, कमल सिंह सभी दलनायक 4 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं विक्रम सिंह भण्डारी, सू. सैन्य सहायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *