Uncategorized

बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना, रूट डायवर्जन

हल्द्वानी। 14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने

की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यात्रियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रूट बदला गया है।
हर साल रमजान की समाप्ति के बाद बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाती है।
यदि प्रशासन फतेहपुर-बसानी-पटवाडांगर रोड वाहनों के लिए खोल देगा तो नैनीताल जाने वाले यात्री वाहन कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग से जाएंगे। नैनीताल जाने-आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम जाएंगे।
/

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *