Uncategorized

सेल्समैन से लूट का खुलासा गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

-बहादराबाद क्षेत्र में सेल्समेन से बदमाशों ने की थी लूट
-यूपी व उत्तराखण्ड में दे चुके हैं लूट की घंटनाआें को अंजाम
– घटना को अंजाम देने को सिडकुल क्षेत्र से की थी बाईक चोरी

हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में छह दिन पहले शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चार लाख की नकदी व खरीदा गया चालीस हजार का मोबाइल फोन बरामद किया। लूट की घटना को अंजाम देने को सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की थी। गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे को टीम का गठन किया था। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा व सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। 3 दिसम्बर को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से पैसे लेकर आटो के जरिए रुड$की के लिए निकले सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास रुकवा कर दो बदमाशों ने उसका बैग छीन फरार हो गए थे। बदमाशों ने वारदात में तमंचे का इस्तेमाल किया गया था। आमजन के बीच भय का पर्याय बनी इस घटना पर काम करते हुए गठित पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटनास्थल के आसपास अपनी सक्रियता बढ$ायी तथा ग्राउंड जीरो पर रहकर जानकारी जुटाई गई। वारदातों में इस्तेमाल मोटर साइकिल व आनेजाने वाले दुर्गम मार्गो पर निरन्तर निगरानी रखी गयी। दो संदिग्ध  हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल के मैक व अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने तीन जनवरी को नहर पटरी निकट तिरछा पुल से मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए दोनों संदिग्धों व्यक्तियों को एक अवैध तमंचे व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल मौके पर दबोचा। पकड$े गए संदिग्ध ने सेल्समैन से हुए लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। वारदाता में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी किया गया था। पकड$ में आए दोनों शातिर काफी समय से जुर्म की दुनिया से जुड$े हुए हैं तथा कई बार जेल की सैर कर चुके हैं। आरोपी श्रवण गिरि के खिलाफ यूपी एवं उत्तराखण्ड में करीब एक दर्जन मुकदमें प्रकाश में आए हैं जिनमें से कोतवाली डोईवाला में लिखे गए दो मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। पकड$ में आए दूसरे आरोपी प्रणव के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून में तीन मुकदमें दर्ज हैं। श्रवण व प्रणव से की गई पूछताछ में जुटाए गए सबूतों के आधार पर इस वारदात में दो अन्य संदिग्ध की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बरामद मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में थाना सिड$कुल में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी श्रवण गिरि पुत्र रमेश गिरि निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर (हाल दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार) व प्रणव पुत्र सुभाष सैनी निवासी ग्राम धनौरा थाना पिरान कलियर हरिद्वार के कब्जे से लूट के चार लाख रुपए की नकदी व लूट की रकम से खरीदा गया चालीस हजार का मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *