Uncategorized

चारधाम के रास्ते पर आपदा पीड़ित चिन्हित कर 80 परिवारों को पहुचाई राहत सामग्री

स्पर्श गंगा औऱ माँ गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट ने 80 चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को पहुँचाई राहत सामग्री
गौतम फार्म हाउस कनखल में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने 80 चिन्हित जरूरतमंद परिवारो को राशन किट, जूस औऱ आवश्यक सामग्री दी।

इस अवसर पर गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि इस समय भारी बारिश के कारण चार धाम में श्रद्धालुओ की संख्या में कमी आई है। जिससे छोटे छोटे वेंडर ,सड़क के किनारे दुकान चलाने वाले लोग प्रभावित हुए है। हमारे द्वारा इन चिन्हित परिवारो को जूस ,5 किलो आटा,5 किलो चावल, 1 लीटर रिफाइंड ,1 किलो अरहर, काले चने, चीनी, मसाले,नहाने के साबुन ,कपड़े धोने के साबुन,मच्छरदानी, बाल्टी, HDPE ग्राउंड शीट, तारपुलिन शीट, दी जा रही है। रीता चमोली ने कहा कि अमेजॉन, आईटीसी औऱ डोनेटकार्ट के सहयोग से हम पिछले दो महीने से जगह जगह आपदाग्रस्त परिवारो की मदद कर रहे है। रजनी वर्मा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बडा पुण्य का काम है। सभी को जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *