– पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में सप्ताह पहले एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर किशोर कुकर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ$ पाया। घटना को लेकर गांव में लोगों में रोष है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना कनखल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने ग्राम प्रधान के साथ पहुंच कर जगजीतपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी कि उसका पंद्रह वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह सही ढंग से बोल भी नहीं पाता है। गांव के ही सुरेश उर्फ निक्कू व मामचंद ने उसे आठ अगस्त की रात गांव के बाहर खेत में ले जाकर उसके साथ दोनों ने मिलकर कुकर्म किया। उसे खेत में छोड$कर दोनों आरोपी फरार हो गए । बेटे ने घर पहुंच कर इशारों में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी थी। आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे हैं। बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए पुलिस से बच रहा था। दबिश देते हुए मंगलवार को जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी मामचंद की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
शराब के ठेकों से लाखों की नगदी व शराब चोरी
– चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए जगजीतपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर अंग्रेजी व देसी शराब के ठेकों की पीछे से दीवार फांदकर चोरों ने अंदर घुसकर लाखों की नकदी व शराब की बोतलें चोरी कर की घटना को अंजाम दिया। ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस आरोपितों की धरपकड$ के प्रयास में जुट गई।
लक्सर रोड जगजीतपुर में अंग्रेजी व देसी शराब का ठेके हैं। दोनों ठेके एक दूसरे से सटे हुए हैं। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते ठेके बंद थे। इसी बीच देर रात में चोर ठेके की पीछे की करीब सात फुट की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। अंग्रेजी शराब की दुकान के गल्ले में रखी लाखों रुपये की नकदी व शराब की बोतलें चोरी कर ले गए। देसी शराब की दुकान से भी नकदी साफ कर दी। ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर आरोपी बचने के लिए उसकी डीवीआर भी उतार कर अपने साथ ले गए। बुधवार की सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर खोलते ही सामान बिखरा मिला व नकदी गायब मिली। सूचना मिलने पर कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने दावा किया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।