Uncategorized

छापामारी: जीएसटी चोरी कर भण्डार किया पान मसाले के खेप की जप्त

हरिद्वार।
राज्य कर विभाग उत्तराखंड ने हरिद्वार में एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर जीएसटी की चोरी कर भारी मात्रा में भण्डार किया गया पान मसाला जब्त कर लिया। टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। राज्य कर विभाग गढ़वाल जोन ने अपर आयुक्त राज्य कर विभाग गढ़वाल जोन पीएम डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त राज्य कर हरिद्वार रुड़की डा. सुनीता पांडे के निर्देशन में टीम का गठन कर संयुक्त रूप से छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के आर्य नगर चौक स्थित मैसर्स गैलेक्सी एंटरप्राइजेज के गोदाम में बिना वैद्य प्रपत्रों के पान मसाले के 80 कट्टे पाए गए, जिन्हें वाणिज्य कर टीम ने जब्त कर लिया। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। संयुक्त आयुक्त सुनीता पाण्डे ने बताया कि काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि ज्वालापुर में एक व्यापारी द्वारा थोडा— थोडा सामान जीएसटी चोरी कर एकत्र किया जा रहा है। काफी मात्रा में सामान एकत्र हो गया है मुखबीर की सूचना पर गोदाम पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एसपीसीटी से पुलिस सहायता लेकर उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। मौके से 8 कटटे दिलबाग पान मसाले के जप्त किये गये है। मांग जाने पर विक्रेता द्वारा कोई भी वैध पत्र नही दिखाये गये थे। जिसके चलते सामान जप्त कर लिया गया है। बताया कि इस पर 15 से 20 लाख की पेनल्टी लगाई जाएगी। टीम में अविनाश झा, नितिन कुमार, मनोज जोशी, हरि कृष्ण खुगशाल, विनोद आर्य शामिल रहे। टीम आगे की विधि कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *