हरिद्वार।
स्वच्छता अभियान को लेकर बुधवार को रोशनाबाद न्यायालय सभागार में जनपद न्यायाधीश के प्रतिनिधि पंचम अपर जिला सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार आर्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता आर्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभय सिंह ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में 12 जून से लेकर 18 जून तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में 12 जून को जनपद न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी के नेतृत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। जिसके अनुक्रम में आज लगातार तीसरे दिन न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारियों में कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार हरकी पैड़ी पर 18 जून को सुबह 8:0 बजे से लेकर 12:0 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। हरिद्वार जनपद में न्यायिक अधिकारियों की टीमें बनाई गई मुख्यालय हरिद्वार पर 1 टीमें होंगी। जिसमें न्यायिक अधिकारी कर्मचारीगण व प्रशासन के लोग होंगे। रुड़की क्षेत्र में छह टीम और लक्सर में तीन टीमें बनाई गई है। जिससे कि जिले के अलग—अलग क्षेत्रों में अलग—अलग तिथियों पर सफाई अभियान चलाया जा सके। सफाई अभियान का उद्देश्य हरिद्वार शहर को स्वच्छ व साफ बनाना है तथा भारत में हरिद्वार जिले को सबसे साफ और सुंदर जिले के रूप में पहचान बनाना। कहा कि हरिद्वार से साफ व सुंदर शहर कहीं नहीं है।
पहचान बनाना। कहा कि हरिद्वार से साफ व सुंदर शहर कहीं नहीं है। स्वच्छता अभियान में डीएम, एसएसपी, सीडीओ का भी सहयोग दिया जा रहा है। स्वस्थ अभियान का उद्देश्य थाना अस्पतालों शिक्षा स्थानों में विशेष जागरूकता लाना है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व आसपास के वातावरण को स्वच्छ व साफ बनाने हेतु आमजन की भागीदारी व जागरूकता सुनिश्चित करना है।