– क्यूआर कोड से रूट व पार्किंग की मिली जानकारी
हरिद्वार।
बाइस जुलाई से सावन कांवड़ की शुरुआत हो जाएगी। पुलिस प्रशासन ने मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए अन्य प्रदेशों से आने वाले कांवडिय़ों को मेले के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। पुलिस ने मेले के संबंध में पम्पलेट जारी किया गया है। पम्पलेट में क्यूआर कोड दिया गया है जिससे से मेले के संबंध रूट व पार्किंग की जानकारी मिल जाएगी। जल लेकर आने वाले कांवडि$यों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पांच टीमों का गठन कर अलग—अलग राज्यों में भेजा गया है।
आगामी कांवड मेला संबंधित दिशा—निर्देश व कांवड मेला जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए निॢमत पंपलेट वितरण के लिए पांच टीमें हरबर्टपुर, पौंटा साहेब, नाहन, सिरमौर, मुज्जफरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, देवबन्द, गागलहेड$ी, छुटमलपुर, यमुनानगर, अम्बाला, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड$, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोयडा, दिल्ली, फरीदाबाद गुड$गांव आदि स्थानों पर रवाना किया गया। रवाना टीमों ने स्थानों पर पंपलेट वितरण के साथ—साथ बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं। पम्पलेट में कांवड$ यात्रा संबंधित रूट विवरण दिशा—निर्देश एवं क्यूआर कोड अंकित है। शिवभक्तों को क्यूआर कोड स्कैन करने पर आसानी से कांवड$ मेला संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। आधुनिक समय में मोबाइल फोन से घर बैठे-बैठे जानकारी मिल जाती है। सावन कांवड़ मेले को भी सुगम बनाने के लिए क्यूआर कोड काफी मददगार साबित होगी।