उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस ने खो चुके 76 लाख के 415मोबाइल फोन लौटाए

-19 माह मेें 3 करोड  के 1672 खोए मोबाइलों को बरामद कर चुकी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार।
पांच माह में जनपद के अलग—अलग थाना क्षेत्र में अपना मोबाइल खो चुके 4१५ मोबाइल फोन जनपद पुलिस ने बरामद कर उनके स्वामियों को वापस लौटा दिए। मोबाइल फोन की उम्मीद खो चुके लोगों को एक बार फिर अपना मोबाइल मिल जाने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल फोन ढूंढने में साइबर सैल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मोबाइल फोन को अलग—अलग राज्य से बरामद किया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 7६ लाख रुपए बतायी जा रही है। जनपद पुलिस पिछले 19 महीने में करीब तीन करोड़ कीमत के 1672 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि वर्तमान में टेक्नोलोजी की इस रंग बिरंगी दुनिया में छोटा सा दिखने वाला मोबाइल फोन किसी भी आम व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोनिक गैजेट है। ऐसे कई काम जिनके लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। घर से अधिक दूरी पर जाना पडता था।  कैलकुलेटर या घडी या वीडियो काल या बैंक या शाङ्क्षपग आदि कई एेसे काम है जो मोबाइल के सही प्रयोग से आसानी से हो जाते हैं। स्मार्ट मोबाइल फोन के प्रयोग से घर बैठे आसानी से हो जाते हैं। अनजाने में ही स्मार्ट मोबाइल फोन, ज्यादातर लोगों की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रनिक डिवाइस बन गया है। एेसे में अगर कहीं आपका ये मोबाइल खो जाए तो दु:खी होना लाजमी है। हरिद्वार पुलिस लंबे समय से आमजन की इस पीड़ा को समझती रही है। पुलिस ने आपरेशन मिसिंग मोबाइल चलाया हुआ है। साइबर सेल की एक विशेष यूनिट ने लोगों के खोए हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए दिनरात मेहनत की जाती है। लोगों को सिर्फ अपने खोए मोबाइल की सूचना निकटतम थाने में देनी होती है उसके बाद इस विशेष यूनिट का काम शुरू हो जाता है जो मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों से संपर्क स्थापित करते हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर हरिद्वार लाती है। इसी कड़ी में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में  एसएसपी ने प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल ने विभिन्न कंपनियों के खोए 415 मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाए गए। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए मोबाइल फोनों की ढूंढ खोज के लिए विगत पांच माह से जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन मिसिंग मोबाइल के तहत साइबर सेल टीम ने करीब 76 लाख रुपए से अधिक के 415 मोबाइल फोस को ढूंढने में सफलता हासिल की। कार्यक्रम में मौजूद मोबाइल स्वामी अपना मोबाइल फोन मिल जाने पर पुलिस कार्यशैली का तहेदिल से शुक्रिया कर रहा था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *