डीएवी विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों के महाकुम्भ में विभिन्न खेलों में खिलाडियों ने दिखाये दम—खम
हरिद्वार।
डीएवी प्रबन्धकर्ता समिति, नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम, हरिद्वार स्पोट्र्स कांप्लेक्स में डीएवी के बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे खेल दूसरे दिन भी निॢवघ्न जारी रहे। देश के 18 राज्यों से आए 400 बच्चे अपनी—अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहे है।
राष्ट्रीय खेलों में जिम्नास्टिक खेल, जो कि देहरादून के महाराणा प्रताप कॉलेज में खेला गया, उसके परिणाम इस प्रकार रहे- अंडर-14 में व्यक्तिगत अल राउण्ड चैंपियनशिप में दिल्ली के शिवांग शर्मा, हरियाणा के जश्न और पंजाब के सृजल तिवारी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियनशिप में दिल्ली ने पहला, हरियाणा ने दूसरा और झारखण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर-17 में ऑल राउण्ड व्यक्तिगत श्रेणी में दिल्ली के ही तुषार टुटेजा ने गोल्ड, पंजाब के लविथ वर्मा ने सिल्वर और हरियाणा के हर्ष ने ब्रोंज मेडल जीता। टीम चैंपियनशिप में दिल्ली ने पहला, हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में अलराउंडर व्यक्तिगत श्रेणी में हरियाणा के रूद्र प्रताप ङ्क्षसह वर्मा ने गोल्ड, पश्चिम बंगाल के आदर्श प्रसाद ने सिल्वर और झारखण्ड के सुजल कुमार ने ब्रन्ज मेडल जीता। टीम चैंपियनशिप में दिल्ली ने पहला, झारखण्ड ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी खिलाडि$यों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए गए।
वहीं जूडो के परिणाम— अंडर 17—40 कि. से कम भार में-पहला स्थान पीयूष, पंजाब दूसरा स्थान रितेश, हरियाणा, तीसरा स्थान उपकार भट्ट, उत्तराखंड, तीसरा स्थान अभिनव कृष्ण, दिल्ली— 50 कि. से कम भार में- पहला स्थान सार्थक ममगई उत्तराखंड, दूसरा स्थान कपीश शर्मा पंजाब, तीसरा स्थान सानिय चैहान हिमाचल प्रदेश, तीसरा स्थान रिशु कुमार, बिहार/सिक्कि म— 6 कि. से कम भार में-पहला स्थान बलवंत ङ्क्षसह दिल्ली, दूसरा स्थान आदर्श कुमार झारखंड, तीसरा स्थान मार्कंडेय त्रिपाठी उत्तराखंड, तीसरा स्थान विदित मैती उत्तर प्रदेश, 66 कि. से कम भार में- पहला स्थान उदित सेमवाल उत्तराखंड, दूसरा स्थान इशांत शर्मा पंजाब, तीसरा स्थान रुद्र प्रताप ङ्क्षसह झारखंड, तीसरा स्थान उज्ज्वल हरियाणा— 73 कि. से कम भार में-पहला स्थान पूरव कुमार दिल्ली, दूसरा स्थान आेम साहू छत्तीसगढ, तीसरा स्थान आदर्श नेगी उत्तराखंड, तीसरा स्थान इशांत हरियाणा, 8१ कि. से कम भार में- पहला स्थान अंशुमान मुंगरा उत्तराखंड, दूसरा स्थान प्रियांशु हरियाणा, तीसरा स्थान अभिषेक उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थान अनमोल पंजाब, 90 कि0 से कम भार में- पहला स्थान इलेश सुंगरोया हरियाणा, दूसरा स्थान हाॢदक तंवर हरियाण रहे।
तीसरा स्थान अययन चैारी उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थान प्रदीप पुरी गोस्वामी मध्य प्रदेश, 45 कि. से कम भार में- पहला स्थान चरण दीप हरियाणा, दूसरा स्थान दिव्यांश नेगी उत्तराखंड, तीसरा स्थान अमन कुजूर झारखंड, तीसरा स्थान रमन रंजन महंत छत्तीसगढ का रहा। सभी विजेताआें को मेडल और ट्रॅाफी से सम्मानित किया गया।
क्रिकेट अंडर-17, ार्टर फाइनल—2 ऋषि क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा पंजाब बनाम बिहार/सिक्किम, बिहार ने टस जीतकर फीङ्क्षल्डग चुनी । क्रिकेट अंडर-14 क्वाटर फाइनल राजस्थान बनाम दिल्ली, दिल्ली की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी में अंडर-14 के सेमीफाइनल में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को हराया। अंडर-17 के सेमीफाइनल उत्तराखण्ड बनाम यूपी हरिद्वार क्रिकेट क्लब में खेला जा रहा है।
लॉग्न टेनिस अंडर-19 में चंडीगढ बनाम पंजाब फाइनल मैच जारी है। अंडर -17, क्वार्टर फाइनल 1, हरियाणा ने पश्चिम बंगाल/मणिपुर के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की।
हैंडबल अंडर -19 टीम – दिल्ली बनाम पश्चिम बंगाल में दिल्ली की टीम विजयी रही। अंडर -17 टीम – हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश का हार का मजा चखाया। दूसरी टीम में- चंडीगढ$ की टीम को उत्तराखंड की टीम ने धूल चटाई। अंडर 14 में झारखण्ड की टीम बिहार की टीम पर भारी पड$ी।
वहीं बैडङ्क्षमटन अंडर -19 के प्री क्वार्टर फाइनल टीम चैंपियनशिप, 1 पंजाब बनाम राजस्थान— 2—0 पंजाब जीता, 2 दिल्ली बनाम पश्चिम बंगाल – 2—0 दिल्ली जीती, 3 हरियाणा बनाम छत्तीसगढ 2—0 हरियाणा जीता, 4 झारखंड बनाम हिमाचल प्रदेश – 0—2, हिमाचल प्रदेश जीता, इंडिविजुअल प्री क्वार्टर फाइनल में-1 बिहार के यश राज ने यूपी के अभिषेक कुमार पर विजय प्राप्त की, 2 हरियाणा के उदित रावत ने हिमाचल प्रदेश के आदित्य शर्मा को हराया, 3 दिल्ली के राघव मनोज शर्मा ने छत्तीसगढ$ के सी वर्चासुशेत पर जीत हासिल की 4 चण्डीगढ के निपुण कक्कड ने झारखण्ड के आयुष कुमार को धूल चटाई।
बैडङ्क्षमटन अंडर -17 प्री क्वार्टर फाइनल टीम चैंपियनशिप में- 1 राजस्थान बनाम उत्तराखंड में राजस्थान ने जीत दर्ज की, 2 आेडिशा बनाम यूपी में उड$ीसा ने जीत दर्ज की 3 हरियाणा बनाम दिल्ली में हरियाणा ने जीत का आनन्द लिया 4 मणिपुर/पश्चिम बंगाल बनाम राजस्थान में मणिपुर विजयी रहा। इंडिविजुअल प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के ऋषित अरोड$ा ने गुजरात के आदित्य को हराया, मप्र0 के नमन उपाध्याय ने बिहार के सौरभ राज को हराया, यूपी के रोमिल प्रताप ने चंडीगढ के सत्यम ठाकुर को हराया।
वहीं बैडङ्क्षमटन अंडर -14 के क्वार्टर फाइनल में -1$ झारखंड ने बिहार पर, 2$ हिमाचल ने पंजाब पर, 3. गुजरात ने छत्तीसगढ$ पर विजय पाई। बैडङ्क्षमटन अंडर 14 इंडिविजुअल गेम में 1$ यूपी ने दिल्ली को 2$ छत्तीसगढ$ ने कर्नाटक को, 3$ हरियाणा ने मप्र. को, 4$ चंडीगढ$ ने बिहार को, 5$ उत्तराखण्ड ने हिप्र को हराकर विजय का परचम लहराया। टीम गेम के सेमी फाइनल में 1$ झारखण्ड ने हिमाचल को, 2$ उत्तराखण्ड ने गुजरात को हराया।
बैडङ्क्षमटन अंडर 14 के इंडिविजुअल गेम के क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ$ कें आद्विक जैन ने यूपी के वासु वाष्र्णेय को हराया, 2$ चंडीगढ$ के मुदित भंसाली ने हरियाणा के अभिनव को हराया।
वहीं अंडर-14 में स्किङ्क्षपग रोप में स्पीड होप में पंजाब के अॢचत पहले, चंडीगढ$ के विराज दूसरे और हरियाणा के कबीर तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड ङ्क्षस्प्रट में झारखंड के अनिकेत पहले, पंजाब के दक्षप्रीत ङ्क्षसह दूसरे और मप्र के दिव्यांश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड एंड्यूरेंस में हिप्र. के नवदीप ङ्क्षसह पहले, झारखंड के आदित्य कुमार दूसरे और पंजाब के लक्षिव तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-17 में स्किङ्क्षपग रोप में स्पीड होप में हिप्र के ध्रुव शर्मा पहले, यूपी के पुरव साहू दूसरे और हरियाणा के प्रणीत सोनी तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड ङ्क्षस्प्रट में यूपी के शिवांश राठौर पहले, दिल्ली के संयम दूसरे और झारखण्ड के मयंक राज तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड एंड्यूरेंस में हि0प्र0 के शौर्य पटेल पहले, पंजाब के अर्जुन जैन दूसरे और झारखंड के सिद्धांत सिहं सेंगर तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-19 में स्किङ्क्षपग रोप में स्पीड होप में हरियाणा के विवेक पहले, झारखंड के आयुष दूसरे और मप्र. के आर्यन निर्मल तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड ङ्क्षस्प्रट में झारखण्ड के उज्ज्वल पहले, यूपी के वेदांश वेदिया दूसरे और दिल्ली के सोनू तीसरे स्थान पर रहे। स्पीड एंड्यूरेंस में झारखंड के कौशल पहले, हरियाणा के यश प्रताप दूसरे और दिल्ली के तुषार दादू तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं कबड्डी के अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने बिहार को, दिल्ली ने मप्र. को, उप्र. ने उत्तराखण्ड को और पंजाब ने हिप्र. को छकाया। सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब ने यूपी को 17 अंकों से और हरियाणा ने दिल्ली को 14 अंकों से शिकस्त दी। अंडर-17 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी ने दिल्ली को, पंजाब ने उत्तराखण्ड को, हरियाणा ने छत्तीसगढ$ को छकाया। राजस्थान ने वॉकआेवर स्थान बनाया सेमीफानल में यूपी ने राजस्थान पर 16 प्वांइट से जीत दर्ज की और हरियाणा ने पंजाब पर 8 प्वांइट से जीत हासिल कर फाइनल के लिए स्थान पक्का किया। अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने दिल्ली को 17 अंकों से हराया, बिहार ने उत्तराखंड को 15 अंकों से हराया, हरियाणा ने राजस्थान पर वॉकआवर जीत पाई और छत्तीसगढ$ ने यूपी को 23 अंकों से मात दी। सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ$ की टीम ने हरियाणा को 25 अंकों से रौंदा और बिहार ने झारखण्ड को 24 अंकों से मात दी।
वहीं शतरंज के मुकाबले में अंडर-19 में गुजरात और महाराष्ट्र की टीम ने पहला, हरियाणा की टीम ने दूसरा और पश्चिम बंगाल, मणिपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में दिल्ली की टीम पहले, बिहार, सिक्कि म की टीम दूसरे और उत्तराखण्ड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज रही। अंडर-14 में पहले नम्बर पर हिप्र, दूसरे पर पश्चिम बंगाल, मणिपुर और तीसरे पर मध्य प्रदेश रहे। सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्क्वैश के अंडर 19 फाइनल में हरियाणा ने झारखण्ड को हरा कर जीत दर्ज की। वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंची हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल और शिवालिक नगर के नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विजेताआें को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया और खिलाडि$यों का उत्साहवर्धन करते हुए डीएवी के राष्ट्रीय स्तर के खेलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
योगा के टीम इवेंट अंडर-14 में बिहार, सिक्कि म ने पहला, पश्चिम बंगाल ने दूसरा और उत्तराखण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में पश्चिम बंगाल पहले, हरियाणा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 में पश्चिम बंगाल पहले, हरियाणा दूसरे और बिहार तीसरे स्थान पर रहे। इंडिविजुअल इवेंट में अंडर-14 में पंजाब पहले, गुजरात और महाराष्ट्र दूसरे, झारखंड तीसरे स्थान पर, अंडर-17 में गुजरात और महाराष्ट्र पहले, पश्चिम बंगाल और मणिपुर दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर, अंडर-19 में पश्चिम बंगाल और मणिपुर पहले, गुजरात और महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे।
आईपीएस जितेंद्र चौधरी, वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे, उन्होंने जूडो के रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया, बच्चों का उत्साहर्वान किया और विजेताआें को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

















































